7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Fasal Sahayata Yojana : किसानों को सरकार दे रही मदद, जानें कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

बिहार सरकार किसानों को फसल सहायता योजना के तहत खरीफ फसल की नुकसान होने पर मदद कर रही है. इस योजना के तहत कितनी मदद मिलेगी और यह मदद कैसे ली जा सकती है. पढ़ें इस खबर में.

बिहार के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार अब किसानों के खरीफ पाक में हुए नुकसान की भरपाई करेगी. बिहार फसल सहायता योजना के तहत सरकार किसानों को फसल के नुकसान होने पर 7500 रुपये से 10000 हजार रुपये तक दे रही है. धान, मक्का, सोयाबीन जैसी खरीफ पाक फसलों के लिए इस योजना के तहत लाभ लिया जा सकता है.

कितनी मिलेगी मदद 

बिहार फसल सहायता योजना के तहत किसानों को फसल में 20 प्रतिशत का नुकसान होने पर 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर दिए जा रहे हैं तो वहीं 20 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर 10000 रुपये प्रति हेक्टेयर की राशि दी जाएगी. इस योजना के तहत रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के आवेदक किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं इस योजना के तहत उन किसानों को भी लाभ मिलेगा जो की नगर पंचायत क्षेत्र से जुड़े हुए हो.

खरीफ फसलों पर मिलेगा अनुदान 

किसानों को अगर बिहार फसल बीमा योजना के तहत आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो वो अधिकारी से फोन पर बात कर इस समस्या का समाधान ले सकते हैं. किसान इस योजना के तहत धन राशि प्राप्त करने के लिए मुफ़्त में आवेदन कर सकते है. किसानों को इस योजना के तहत खरीफ सीजन में होने वाली सभी फसलों जैसे धान, मक्का, सोयाबीन के नुकसान पर अनुदान मिलेगा.

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसान 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को जमीन की रशीद के साथ साथ स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की भी जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही किसानों को पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का पहचान पत्र, बैंक खाते का पहला पेज, आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.

Also Read: बिहार के सात सपूतों ने झंडे की शान के लिए दे दी थी जान, आज ही के दिन सचिवालय के पास हुए थे शहीद
कैसे उठाए योजना का लाभ 

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाईट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप लोग इन करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel