15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामविलास को जेड व जीतन राम मांझी को जेड प्लस की मिली सुरक्षा, मांझी ने चिराग को दी यह सलाह…

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान आवामी मोर्चा (सेक्यूलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की सुरक्षा का स्तर जेड प्लस रहेगा. सरकार की अनुशंसा के बाद उनको जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. यानी सरकार को जिन लोगों की सुरक्षा का ख्याल है उस क्रम में वह लोजपा संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से ऊपर हैं. पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान आवामी मोर्चा (सेक्यूलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की सुरक्षा का स्तर जेड प्लस रहेगा. सरकार की अनुशंसा के बाद उनको जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. यानी सरकार को जिन लोगों की सुरक्षा का ख्याल है उस क्रम में वह लोजपा संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से ऊपर हैं. पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.

एनडीए के दलित चेहरे के रूप में खुद को पेश करते आए हैं मांझी

इसे जदयू के लिए चिंता का कारण बनी लोजपा की खिलाफत की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है. महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद एनडीए में आये जीतन राम मांझी खुलकर कहते आ रहे हैं कि उनका गठबंधन जदयू के साथ है. यदि कोई दल जदयू की खिलाफत करेगा, तो वह उस दल के खिलाफ खड़े होंगे. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ढाल व एनडीए के दलित चेहरे के रूप में खुद को पेश करते आ रहे हैं.

पासवान के मंत्री रहते चिराग न करें अलग राजनीति : मांझी

जीतन राम मांझी ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को लेकर शनिवार को गठबंधन की मर्यादा समझाते हुए कहा कि रामविलास पासवान केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री है. ऐसे में उनका बच्चा अलग राजनीति करेगा, हमको नहीं लगता है. मांझी ने शीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि चिराग परिवार के सदस्य की तरह अपनी हिस्सेदारी मांगते हैं, तो यह गलत नहीं हैं. हालांकि, उनको इधर-उधर की बातों से दूर रहने की भी सलाह दी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें