22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत दर्ज करना हुआ आसान, निगरानी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस नंबर पर शिकायत करने वाले लोगों का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा.

पटना : भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर नकेल कसने और आम लोगों से इसकी सूचना सुगम तरीके से निगरानी ब्यूरो तक पहुंचाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है. राज्य में निगरानी की तरफ से इस तरह की पहल पहली बार की गयी है.

इसके लिए निगरानी में एक विशेष एंटी करप्शन सेल (एसीसी) का गठन किया गया है. लैंडलाइन नंबर 0612-2215344 और मोबाइल-776595326 पर शिकायत दर्ज हो सकती है. इसमें 24 घंटे काम करने के लिए तीन शिफ्ट में एक-एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही की ड्यूटी लगायी गयी है.

इस नंबर पर शिकायत करने वाले लोगों का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा. कोई भी किसी स्तर का व्यक्ति पूरे राज्य में कहीं से इस नंबर पर कभी भी शिकायत कर सकता है.

इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी सरकारी अधिकारी, पदाधिकारी या कर्मचारी के भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत की जा सकती है.

इस हेल्पलाइन नंबर पर जिनकी शिकायत आयेगी, उसके आधार पर पहले इसकी जांच की जायेगी. मामला सही पाये जाने के बाद इससे संबंधित ट्रैप या डीए से जुड़ी कार्रवाई की जायेगी. जो भी शिकायत आयेगी, उसकी समुचित जांच करने के बाद ही संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

शिकायत के आधार पर ही यह निर्धारित होगा कि संबंधित व्यक्ति पर डीए के तहत मामला दर्ज कर या ट्रैप की कार्रवाई की जाये. इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की समुचित मॉनीटरिंग निगरानी थाने के प्रभारी करेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel