11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17वीं विधानसभा का पहला सत्र कल से, आज से आने लगेंगे नये विधायक

नये सत्र के संचालन की तैयारियों को देखते हुए विधानसभा का सचिवालय रविवार को भी खुला रहेगा.

पटना : 23 नवंबर सोमवार से शुरू हो रहे 17वीं विधानसभा के नये सत्र के लिए रविवार से विधायकों को आना शुरू हो जायेगा.नये सत्र के संचालन की तैयारियों को देखते हुए विधानसभा का सचिवालय रविवार को भी खुला रहेगा.

विधानसभा सचिवालय ने इस बार करीब डेढ़ सौ नये विधायकों को ठहराने के लिए सम्राट इंटरनेशनल, विंडसर और सिटी व मारवाड़ी आवास गृह जैसे होटलों को बुक किया है. प्रावधान के मुताबिक सत्र आरंभ होने के एक दिन पहले और खत्म होने के एक दिन बाद तक नये विधायकों के लिए होटलों के कमरे आरक्षित होंगे.

सरकार की ओर से विधायकों को प्रतिमाह 35 हजार रुपये का आवास भत्ता दिया जाता है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विधायकों को होटल में ठहराये जाने पर जितनी राशि खर्च होगी, उसमें आवास भत्ता की राशि कम कर दी जायेगी. सोमवार को विधायकों को शपथ के साथ औपबंधिक पहचानपत्र दिया जायेगा.

विधानसभा सचिवालय ने डेढ़ सौ विधायकों को ठहराने की व्यवस्था की

विधायकों को सरकार की ओर से आप्त सचिव रखने के लिए तीस हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इनमें वो एक या एक से अधिक आप्त सचिव रख सकेंगे. कंप्यूटर या लैपटाॅप के लिए एक लाख रुपये तक का री इम्बर्समेंट किया जायेगा.

इससे अधिक राशि की लैपटाॅप या कंप्यूटर खरीदे जाने पर एक लाख से अधिक की राशि उन्हें खुद वहन करनी होगी. विधायकों को प्रति वर्ष तीन लाख रुपये तक की रेल यात्रा या हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. इस राशि में से वो खुद के अलावा चार अतिरिक्त साथियों के साथ यात्रा कर सकेंगे.

खुद के और पत्नी के अलावा अपने पर आश्रित बच्चे या माता -पिता के स्वास्थ्य के इलाज पर हुए खर्च की भुगतान की सुविधा भी मिलेगी. टेलीफोन और मोबाइल फोन की भी सुविधा उन्हें मिलेगी. गाड़ी खरीद के लिए कर्ज की भी सुविधा उन्हें मिलेगी.

प्रोटेम स्पीकर दिलायेंगे शपथ

गौरतलब है कि 23 नवंबर से 17 वीं विधानसभा का सत्र आरंभ हो जायेगा. 23 और 24 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी सभी विधायकों को शपथ दिलायेंगे. 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.

26 नवंबर को दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेंगे. इसी दिन शोक प्रकाश होगा और अगले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद -विवाद और सरकार का उत्तर होगा. इसके बाद सदन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel