11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar New Cabinet: नीतीश कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा, CM के पास रहेंगे ये विभाग, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी

Bihar New Cabinet: बिहार में नवगठित एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज संपन्न हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा हो चुका है.

Bihar New Cabinet: बिहार में नवगठित एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज संपन्न हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा हो चुका है. इसके अलावे बैठक में 23 से 27 नवम्बर तक विधानसभा सत्र चलाने पर भी सहमति बनी.

नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग और सामान्य प्रशासन रखा है तो वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के पास पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग है. बिहार की दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी को पंचायती राज विभाग के अलावा उद्योग विभाग की जिम्मेवारी दी गई है.

बता दें कि 25 नवंबर को स्‍पीकर का चुनाव होगा. 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 27 को अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा. बैठक में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी सहित सभी मंत्रियों ने शिरकत की. गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार के साथ 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. बता दें कि नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

1-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री- गृह, विजिलेंस, सामान्य प्रशासन

2-तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम- वित्त वाणिज्य, पर्यावरण विभाग

3-रेणु देवी, डिप्टी सीएम- महिला कल्याण

4-विजेंद्र यादव- ऊर्जा, उत्पाद, निबंधन

5-मेवालाल चौधरी- शिक्षा विभाग

6-तारकिशोर- वित्त, वाणिज्य कर, आई टी

7-शीला मंडल- परिवहन विभाग

8-अशोक चौधरी- साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय

Also Read: बिहार में नये मंत्रिमंडल के सभी 14 मंत्री करोड़पति, जानें मंत्रियों की शैक्षणिक प्रोफाइल

9-मुकेश सहनी- पशुपालन और मत्स्य पालन

10-विजय चौधरी- ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग

11-मंगल पांडेय- स्वास्थ्य, पथ निर्माण विभाग

12-संतोष सुमन- लघु जल संसाधन

13-जीवेश मिश्रा- पर्यटन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel