19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election News: कन्हैया कुमार ने कहा- यह केवल चुनाव नहीं, बिहार बदलने की लड़ाई है, हम हर साजिश को करेंगे फेल

Bihar Election News: भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने बासोपट्टी व हरलाखी में सीपीआई नेता राम नरेश पांडे व खजौली के प्रत्याशी सीताराम यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर सीएम नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.हैं.

Bihar Election News: दूसरे चरण व तीसरे चरण मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे अब महज कुछ दिन बच गये हैं. जैसे जैसे समय बीत रहा है, चुनावी फिजां भी बनती जा रही है. एक ओर विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक अपने अपने दलों के प्रत्याशी के समर्थन में सभा का आयोजन कर वोटरों को अपनी ओर करने में जुटे हैं. शुक्रवार को भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने बासोपट्टी व हरलाखी में सीपीआई नेता राम नरेश पांडे व खजौली के प्रत्याशी सीताराम यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर सीएम नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कहा कि हम विचारधारा बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह केवल चुनाव नहीं है बल्कि बिहार को बदलने और बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से 30 साल पीछे ले जाने की साजिश रची जा रही है. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो कसम खाई थी कि भाजपा में नहीं मिलेंगे लेकिन देखिए आज वो किसके साथ हैं. वो पलट सकते हैं , आपके लिए भी कभ भी पलट सकते है.

कन्हैया कुमार ने कहा है कि मिथिलांचल व बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. पर सरकार इन प्रतिभा को निखरने का मौका ही नहीं दे रही है. यहां की प्रतिभा को दबा कर रखा जा रहा है. इसका कारण है यहां पर बुनियादी सुविधा का अभाव होगा. न तो शिक्षा व्यवस्था ही सही है और न स्वास्थ्य. अपराध चरम पर पहुंच गया है. पर सरकार विकास की बातें कर रही है.

कन्हैया शुक्रवार को बासोपट्टी व हरलाखी में सीपीआई नेता राम नरेश पांडे व खजौली के प्रत्याशी सीताराम यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बासोपट्टी के राम जानकी महाविद्यालय के प्रांगण में महागठबंधन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली 24 घंटे आपूर्ति नहीं हो रही है.

Also Read: Bihar Chunav 2020: कन्हैया का PM मोदी पर तंज, कहा- कुछ लोग जबरदस्ती बिहारी बनने के लिए खाते हैं लिट्टी-चोखा

रोजगार के लिए युवा भटक रहे हैं. इन पंद्रह वर्षों में बिहार में विकास नहीं हुआ है. इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार का विकास संभव है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel