17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2020: सीवान में युवाओं का दिखा उत्साह, जानें कैसी रही महिला वोटरों की भागीदारी

कोरोना महामारी के बीच लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को जश्न के रूप में मनाया.

सीवान : सीवान जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह पूरे दिन परवान पर रहा. कोरोना महामारी के बीच लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को जश्न के रूप में मनाया.

मतदान शुरू होने से लेकर देर शाम तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी रही. इस बार चुनाव में सर्वाधिक उत्साह महिलाओं में देखा गया. कुछ महिलाएं वोट करने के लिए परिजनों के साथ पहुंचीं, तो कुछ ने अकेले ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किया.

सर्वाधिक उत्साहित युवा मतदाता रहे. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये कुल 3571 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच एवं उत्सवी माहौल में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले में कुल 111 प्रत्याशियों की किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया. जिले में तीन बजे तक 42.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल 51.88% मतदान हुआ.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: दूसरे चरण के मतदान में शहरी रहे सुस्त, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, जानें कहां कितने पड़े वोट
यूपी से सटते गांवों के बॉर्डर सील थे

चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सजग रहा. यूपी के बॉर्डर से लेकर सरयू नदी के दियारे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यूपी से मिलने वाले सभी गांवों का बॉर्डर जहां सील रहा, वहीं दियारे इलाके में घुड़सवार पुलिस गश्त करती रही, तो सरयू नदी में बोट पर जवान चौकसी करते रहे.

उत्सव की तरह था माहौल

लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न पूरे जिले के मतदाताओं में दिखा. सुबह होते ही लोग अपने-अपने घरों से मतदान के लिए निकलने लगे. देर शाम तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी रही. इधर, चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सजग रहा. कहीं से किसी अप्रिय वारदात की खबर नहीं है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel