10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020: दूसरे फेज में 502 उम्मीदवारों पर दर्ज है क्रिमिनल केस, RJD के सबसे ज्यादा

Bihar Election 2020, Second Phase candidates : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में 1,463 उम्मीदवारों में से 502 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar Election 2020, Second Phase candidates : बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सबकी न‍िगाहें दूसरे चरण के मतदान पर हैं. दूसरे चरण के मतदान में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 1461 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. वहीं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1,463 उम्मीदवारों में से 502 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

RJD उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा केस 

ADR के रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 1,463 उम्मीदवारों में से 502 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से 389 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि RJD ने दूसरे चरण में 56 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 36 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 करीब (50 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. वहीं राजद के बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. BJP ने दूसरे चरण में 46 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें से 29 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और 20 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Also Read: Bihar Chunav 2020: इंदिरा गांधी के जैसा पुष्पम प्रिया ने दिया बयान, कहा- मेरे खून का एक-एक कतरा…
बीजेपी-JDU भी पीछे नहीं 

वहीं रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में सत्तारूढ़ पार्टी JDU से चुनाव लड़ रहे 43 उम्मीदवारों में से 20 दागी हैं और उनमें से 15 गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं. बात अगर कांग्रेस की उम्मीदवारों की करें तो पार्टी के 24 उम्मीदवारों में से 14 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. लोजपा के 52 में से 28 (करीब 54 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक जबकि 24 (करीब 46 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें