Bihar Chunav 2020, RJD Latest News: चुनावी घमासान के बीच तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दशई चौधरी और सीटिंग विधायक नेमतुल्लाह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेता ने राजद हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. बिहार चुनाव 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बताया जा रहा है कि दशई चौधरी समस्तीपुर जिले के किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. वहीं बरौली विधायक नेमतुल्लाह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, जिसके बाद दोनों ने राजद छोड़ने का निर्णय लिया है.
केंद्रीय मंत्री ने दिया राजद को चैलेंज- बिहार चुनाव में सूबे में चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. नित्यानंद राय ने राजद नेता को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी यादव को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस के लिए चुनौती देता हूं और बहस वहां होगी जहां वह चाहते हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें चैलेंज किया था कि उन्होंने 15 साल जो भी काम किया है, वो उसपर उनसे डिबेट कर लें. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मैं और वो डिबेट करें.
Posted By : Avinish kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

