22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly session 2020 : पांच भाषाओं में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, हिंदी के बाद सबसे अधिक संख्या मैथिली में शपथ लेनेवालों की

पहले दिन के 200 नवनिर्वाचित विधायकों में 10 ने शपथ नहीं ली.

पटना. विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने पांचों भाषाओं में तैयार शपथ पत्र के अनुसार शपथ ली. पहले दिन के 200 नवनिर्वाचित विधायकों में 10 ने शपथ नहीं ली.

शपथ ग्रहण करनेवाले 190 सदस्यों में सबसे अधिक 160 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली. मैथिली में 15, उर्दू में छह, संस्कृत में पांच और अंग्रेजी में चार सदस्यों ने शपथ ली.

15 मैथिली भाषा में ली शपथ

इसके अलावा मैथिली में शपथ ग्रहण करनेवालों में मंत्री रामप्रीत पासवान, सुधांशु शेखर, विनोद नारायण झा, अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर, समीर कुमार महासेठ, नीतीश मिश्रा, चंद्रहार चौपाल, आलोक रंजन, स्वर्णा सिंह, विनय कुमार चौधरी, मिश्रीलाल यादव, संजय सरावगी, रामचंद्र प्रसाद और मुरारी मोहन झा शामिल थे.

संस्कृत में शपथ लेकर डाॅ शकील अहमद खान ने सबको चौंकाया

शपथ ग्रहण के पहले दिन विधानसभा के अंदर विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह रोचक बन गया. कदवा से कांग्रेस के दोबारा निर्वाचित होनेवाले कांग्रेस के विधायक डाॅ शकील अहमद खान ने संस्कृत में शपथ लेकर सदस्यों को चौका दिया.

सदन के अंदर सदस्यों को उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस को भाषा को लेकर भाजपा और एआइएमआइएम के सदस्यों को जवाब देना था. कांग्रेस विधायक के अलावा मिथिलेश कुमार, रत्नेश सदा, संजय कुमार सिंह और वीरेंद्र कुमार सिंह ने संस्कृत में शपथ ग्रहण किया.

अंग्रेजी भाषा में शपथ लेनेवाले सदस्य

17 वीं बिहार विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों में पहले दिन चार सदस्यों ने अंग्रेजी में शपथ ली. जिन सदस्यों ने अंग्रेजी में शपथ ली, उनमें चेतन आनंद, महबूब आलम, युसुफ सलाउद्दीन और सिद्धार्थ सौरभ शामिल हैं.

उर्दू में शपथ ग्रहण करनेवाले सदस्य

उर्दू भाषा में शपथ लेनेवाले सदस्यों में शाहनवाज, मो अंजार नईमी, सउद आदम, इजहार आस्थी, अख्तरूल इमान और सैयद रुकनुद्दीन अहमद शामिल थे.

विभिन्न भाषाओं में शपथ लेने वाले

  • हिंदी 160

  • मैथिली 15

  • उर्दू 6

  • संस्कृत 5

  • अंग्रेजी 4

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel