13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: समझौते के मूड में नहीं हैं राहुल गांधी, कांग्रेस ने फाइनल किये 60 उम्मीदवारों के नाम

Bihar Election 2025: बिहार में महागठबंधन की गांठ खुलती नजर आ रही है. राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कांग्रेस सीटों की कुर्बानी नहीं देगी. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार चुनाव को लेकर 25 और उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी गई है. कांग्रेस ने अब तक करीब 60 उम्‍मीदवारों के नाम फाइनल कर लिया है.

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का मामला उलझता जा रहा है. एनडीए और महागठबंधन दोनों जगहों पर आम सहमति बनती नहीं दिख रही है. महागठबंधन की गांठ लगातार खुलती दिख रही है. कांग्रेस के तेवर नरम नहीं हो रहे हैं. राहुल गांधी ने साफ शब्दों में यह संदेश लालू प्रसाद तक पहुंचा दिया है कि पार्टी बिहार में अपनी सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करनेवाली है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि पार्टी बिहार में कम से कम 60 सीटों पर लड़ने की तैयारी करे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक करीब 60 उम्‍मीदवारों के नामों की सूची पर मुहर लगा दी है.

हम अपनी सीटों पर लड़ेंगे: राजेश राम

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सामाजिक समीकरण के अनुसार, हमारी जो भी सीटें थीं, उस पर स्थिति साफ हो गई है. हम कह सकते हैं कि जो हमारी सीटें हैं, उन सीटों पर सीईसी की मुहर लगी. राजेश राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी सीट का क्‍वालिटी और क्‍वांटिटी एनालिसिस किया है.” कितनी सीटों पर चर्चा हुई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके इंतजार का मजा लीजिए. विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने फोन पर बताया कि बुधवार को हम पटना आ रहे हैं. हम एलायंस पार्टनर के साथ चर्चा करेंगे. नॉमिनेशन के आखिरी दिन से पहले उम्मीदवारों की पूरी सूची आपको मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई मनभेद या न मतभेद नहीं है.

61 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस

बिहार चुनाव में महागठबंधन की 61 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में पार्टी को अब बहुत कम उम्‍मीदवारों के नाम तय करने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अजय माकन, सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी के साथ ही बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु की सब कमेटी को फैसला लेने का जिम्‍मा दिया है.

करीब आधा दर्जन सीटों पर है खींचतान

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 6-7 सीटों पर खास तौर पर चर्चा हुई. इन सीटों पर घटक दलों के साथ खींचतान जारी है. कांग्रेस पहले इस सीट पर चुनाव लड़ती रही है. इस बार सहयोगी दल इस सीट पर दावा कर रहे हैं. कांग्रेस इन सीटों पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस ने इन तमाम सीटों पर उम्मरदवारों के नाम फाइनल कर दिया है. इसके साथ ही करीबन 10 सीटें ऐसी हैं, जिन्‍हें चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया.

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel