लाइव अपडेट
सुनवाई के बाद राउज़ एवेन्यू से निकलते तेजस्वी यादव
watch | दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव राउज़ एवेन्यू कोर्ट से रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए। यह मामला रांची और पुरी… pic.twitter.com/vVYonA4EnK
IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी और राबड़ी के खिलाफ आरोप तय
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई. टेंडर में उनकी दखलअंदाजी थी.
IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी और राबड़ी के खिलाफ आरोप तय
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई. टेंडर में उनकी दखलअंदाजी थी.
सूत्र: राजद ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है. लेकिन, उसमें से 10 सीटों पर उम्मीदवार राजद के होंगे, जो वीआईपी के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे. यानी मुकेश सहनी के 8 उम्मीदवार होंगे.
सूत्र: राजद ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है. लेकिन, उसमें से 10 सीटों पर उम्मीदवार राजद के होंगे, जो वीआईपी के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे. यानी मुकेश सहनी के 8 उम्मीदवार होंगे.
1-2 दिन में हो जाएगा सीटों का बंटवाराः कांग्रेस नेता भूपेश बघेल
watch | रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा, "यह 1-2 दिन में हो जाएगा। सारी तैयारी हो चुकी है, ये जल्दी हो जाएगा।" pic.twitter.com/rM0XrV3BxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
दिल्ली में आज कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत होगी.
महागठबंधन में आज हो सकता है सीट बंटवारा
NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया. महागठबंधन की सीटों के बंटवारे पर फैसला अब दिल्ली के हवाले कर दिया गया है. रविवार को लालू यादव और तेजस्वी लैंड फॉर जॉब मामले में अदालती फैसले के लिए दिल्ली पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी की इस दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सीटों के बंटवारे पर फाइनल बात होनी है. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक सीट बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है.
