21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 Live Updates: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी और राबड़ी के खिलाफ आरोप तय, आज जारी हो सकती है महागठबंधन उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार चुनाव से ठीक पहले सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ लंबी चर्चा के बाद एनडीए ने अपने सीट बंटवारे पर फाइनल मुहर लगा दी तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. पढे़ं पल-पल का अपडेट…

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर जारी रस्साकसी अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. एक तरफ जहां एनडीए ने बीते दिन यानी रविवार देर शाम को सीट शेयरिंग का फॉर्मुला शेयर कर दिया. तो वहीं अभी महागठबंधन की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है. इस बार एनडीए में तय सीट शेयरिंग से अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर लोजपा-आर 29 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि, सीट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी इससे खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है.

सोशल मीडिया पर गठबंधन के नेताओं ने दी जानकारी

बता दें, आमतौर पर गठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा साझा प्रेस कांफ्रेंस में की जाती है लेकिन इस बार NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा गठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई नेताओं ने रविवार शाम को लगभग एक साथ ट्वीट कर सीट बंटवारे के बारे में बताया.

बिहार चुनाव की पल-पल की अपडेट्स नीचे पढे़ं…

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel