Bihar Election 2025: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम अब बिहार में भी अपनी सियासी ताकत को आजमाने के मूड में है. जेएमएम ने पहले ही बिहार की 12 से 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. अब पार्टी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. पार्टी अभी तक महागठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन राजद की ओर से कोई तवज्जो नहीं मिलने पर अब अकेले ही चुनावी समर में कूदने का मन बना रही है. इसके संकेत जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने दिए हैं. विनोद पांडेय ने कहा कि पटना में महागठबंधन की अब तक तीन दौर की बैठक हो चुकी है और महागठबंधन के साथियों की ओर से हमें कोई सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि हम अभी इंतजार कर रहे हैं कि बैठक में जाकर हम अपनी बात रखें. अभी तक इसकी सूचना हमें प्राप्त नहीं हुई है. अब हम भी देख रहे हैं कि महगठबंधन क्या निर्णय लेता है और इसके साथ ही हम अपने निर्णय पर पहुंचेंगे.
निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं राजनीतिक दल
इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को लगता है कि बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीट देनी चाहिए तो वह हमें आमंत्रित करेंगे, नहीं तो हम अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. जेएमएम नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि हर राजनीतिक दल निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन बिहार में महागठबंधन की बैठक हो रही है और हर किसी के साथ बैठक होगी. उन्होंने कहा कि अभी समय गया नहीं है, तो किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी विधायक ने किया कटाक्ष
इस मामले पर बीजेपी के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो जेएमएम को सोचना चाहिए. महागठबंधन के लोग झामुमो को महत्व नहीं देते हैं, लेकिन इनको यहां सरकार चलानी है. कांग्रेस है तो राष्ट्रीय दल लेकिन इसका इतिहास रहा है कि यह छोटे-छोटे क्षेत्रीय पार्टियों को निकालने का काम करती रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साल 2010 में जेएमएम को मिली थी एक सीट
बता दें कि बिहार से झारखंड अलग होने के बाद से अभी तक जेएमएम ने केवल एक बार साल 2010 में केवल एक सीट चकाई पर जीत हासिल की थी. उस समय झामुमो के टिकट पर सुमित कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. सुमित कुमार सिंह अभी चकाई से ही निर्दलीय विधायक हैं और सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री भी हैं.
इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: इस मामले में बॉलीवुड के सुपर स्टार को टक्कर देने की तैयारी में प्रशांत किशोर