26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरवाजे से बुलाकर ले गया और कर दी हत्या, बिहार में ठेकेदार को चेहरे पर मारी गई तीन गोलियां

Bihar Crime: शिवहर के माधोपुर गांव में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर के बाहर बैठा युवक पड़ोसी के बुलावे पर गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव गांव के पास तटबंध पर मिला. चेहरे पर तीन गोलियां मारी गई थीं. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

Bihar Crime: बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. घर के दरवाजे पर बैठकर खाना खाने के बाद आराम कर रहे 26 वर्षीय युवक ऋषि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऋषि को उसका पड़ोसी शिवम बुलाकर घर से कुछ दूरी पर ले गया था. थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज गूंजी, और जब परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो गांव से 300 मीटर दूर तटबंध किनारे ऋषि का रक्तरंजित शव पड़ा था. उसके चेहरे पर तीन गोलियां मारी गई थीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पिपराही थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता और पूरनहिया थाने के एसएचओ प्रेम जीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मौके से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और संदिग्ध आरोपी शिवम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

छह महीने से युवक कर रहा था ठेकेदारी का काम

मृतक ऋषि कुमार, अरविंद सिंह का बेटा था. वह परिवार में सबसे छोटा था और बीते छह महीनों से ठेकेदारी का काम कर रहा था. बहन संगीता देवी ने बताया कि रात करीब 8 बजे फोन पर भाई से बात हुई थी. उसने बताया था कि मछली लाया है और मां पका रही हैं. खाना खाकर दरवाजे पर बैठा ही था कि शिवम आया और उसे बुलाकर ले गया. कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज आई और फिर ऋषि की लाश मिली.

परिजनों का कहना है कि ऋषि का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी. वह बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था. अचानक इस तरह की निर्मम हत्या से पूरा परिवार सदमे में है.

सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच

पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. तकनीकी जांच और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. गांव में घटना के बाद मातम पसरा है और लोग इस निर्ममता से स्तब्ध हैं.

Also Read: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीद को आखिरी सलाम, हवलदार सुनील सिंह यादव की शहादत पर रो पड़ा बिहार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel