19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CoronaVirus Bihar News Update : 370 नए मामलों के साथ बिहार दस हजार के आंकड़े के बेहद करीब, 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत

पटना: राज्य में मंगलवार को कोरोना के 370 नये केस पाये गये. ये केस 34 जिलों में मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 170 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 7544 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इधर पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 68 की मौत हो चुकी है.

पटना: राज्य में मंगलवार को कोरोना के 370 नये केस पाये गये. ये केस 34 जिलों में मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 170 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 7544 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इधर पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 68 की मौत हो चुकी है.

Also Read: Bihar Weather Forecast, Flood LIVE Updates: बिहार में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, अगले दो दिनों तक इन जिलों में बारिश की संभावना…
सबसे अधिक पटना के 39 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि नये पॉजिटिवों में सबसे अधिक पटना के 39 संक्रमित हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 36, वैशाली में 28, कटिहार में 26, समस्तीपुर में 21, नवादा में 20, मुंगेर में 18, सुपौल में 14, पश्चिमी चंपारण में 13, भागलपुर व औरंगाबाद में 11-11, नालंदा, मधेपुरा व कैमूर में 10-10, भोजपुर, किशनगंज, सीतामढ़ी व सीवान में नौ-नौ, रोहतास, मधुबनी व गया में आठ-आठ, पूर्वी चंपारण में सात, अरवल, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर व खगड़िया में पांच-पांच, बांका में चार, जहानाबाद में तीन, जमुई व पूर्णिया में दो-दो और बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज व सारण में एक-एक नये केस मिले हैं.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर महज 0.68 प्रतिशत

बिहार में राष्ट्रीय औसत से न केवल कोरोना संक्रमण से रिकवरी का रेट काफी अधिक है, बल्कि मौत की दर भी काफी कम है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर महज 0.68 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 2.98 प्रतिशत है. यह आंकड़ा मंगलवार तक का है. वहीं, बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से अधिक बना हुआ है, जबकि रिकवरी का राष्ट्रीय औसत 59 प्रतिशत है.

कहां कितने संक्रमित

– पटना 39

– बेगूसराय 36

– वैशाली 28

– कटिहार 26

– समस्तीपुर 21

– नवादा 20

– मुंगेर 18

– सुपौल 14

– पश्चिमी चंपारण 13

– भागलपुर 11

– औरंगाबाद 11

– नालंदा 10

– मधेपुरा 10

– कैमूर 10

– भोजपुर 09

– किशनगंज 09

– सीतामढ़ी 09

– सीवान 09

– रोहतास 08

– मधुबनी 08

– गया 08

– पूर्वी चंपारण 07

– अरवल 05

– शेखपुरा 05

– मुजफ्फरपुर 05

– खगड़िया 05

– बांका 04

– जहानाबाद 03

– जमुई 02

– पूर्णिया 02

– बक्सर 01

– दरभंगा 01

– गोपालगंज 01

– सारण 01

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel