मुख्य बातें
बिहार में मानसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. मंगलवार को वज्रपात से प्रदेश में फिर से एक बार जान-माल की हानि हुइ है. वज्रपात से कल सारण में पांच, पटना में दो, नवादा में दो, लखीसराय व जमुई में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में दो जुलाई तक मनसून की बारिश जारी रहेगी.मंगलवार को सुबह में हल्की बारिश हुई. इसके बाद आसमान साफ रहा. इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ नमी की मात्रा भी बढ़ गयी. तापमान व नमी बढ़ने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी अधिक महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बुधवार व गुरुवार को राजधानी के ऊपर बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
