13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Corona News: बिहार में पिछले 24 घंटों में सामने आए 5410 नये मामले, देश भर में 14वां स्थान

Bihar Corona News बिहार में आज कोरोना के 5410 नये मामले पाये गये हैं. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार 508 हो गयी है. सबसे अधिक एक्टिव मरीज पटना जिला में 13 हजार 182 हैं.

Bihar Corona News बिहार में आज कोरोना के 5410 नये मामले पाये गये हैं. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार 508 हो गयी है. सबसे अधिक एक्टिव मरीज पटना जिला में 13 हजार 182 हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर जिले में 1773, तीसरे नंबर पर समस्तीपुर जिले में 1293, चौथे नंबर पर मुंगेर जिले में 1255, पांचवें नंबर पर दरभंगा जिले में 1216, छठे नंबर पर भागलपुर जिले में 1106, सातवें नंबर पर बेगूसराय जिले में 1088, आठवें नंबर पर सारण जिले में 1033, नवें नंबर पर सहरसा जिले में 938 और दसवें नंबर पर पूर्णिया जिले में 918 एक्टिव मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से 5809 मरीज ठीक हुए और 12 हजार 136 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सात लाख 39 हजार 462 व्यक्ति ठीक हुए हैं. रिकवरी दर 93.95 फीसदी है. अब तक राज्य में कोविड-19 की कुल छह करोड़ 35 लाख 86 हजार 284 जांच हो चुकी है. साथ ही 15 जनवरी को कोविड 19 की एक लाख 56 हजार 659 लोगों की जांच हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में नये केस पाये जाने के मामले में देश भर में बिहार का 14वां स्थान है. वहां 5410 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पहले स्थान पर 46 हजार 205 मरीजों के साथ महाराष्ट्र है. वहीं दूसरे स्थान पर 32 हजार 792 मरीजों के साथ कर्नाटक है. तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, वहां 23 हजार 989 नये मरीज पाये गये हैं.

Also Read: Bihar News: वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा से मचा हड़कंप, पटना DM ने दिए जांच के आदेश, कहा- होगी कठोर कार्रवाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel