21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 43 मरीज, बिहार में 24 घंटे के अंदर मिले 218 संक्रमित

भागलपुर जिले में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ. सरकारी व निजी लैब की जांच में कुल 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से 12 लोगों ने दूसरे जिले से आकर यहां जांच कराया था, जिसमें वे संक्रमित पाये गये.

भागलपुर. भागलपुर जिले में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ. सरकारी व निजी लैब की जांच में कुल 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से 12 लोगों ने दूसरे जिले से आकर यहां जांच कराया था, जिसमें वे संक्रमित पाये गये. इस वजह से भागलपुर में संक्रमितों की संख्या 31 पायी गयी. इनमें डाॅक्टर काॅलोनी में रहनेवाले चिकित्सक, प्रखंड में रहनेवाले पिता-पुत्र और मां-बेटी भी शामिल हैं.

24 घंटे में 218 संक्रमित मिले

पिछले दो दिनों में पूरे बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 218 संक्रमित मिलने की पुष्टी हो चुकी है. पटना में सबसे ज्यादा 60 नये मामले मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1094 तक पहुंच गयी है.

सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 76

वहीं भागलपुर जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 76 हाे गयी है. सिविल सर्जन डाॅ उमेश शर्मा के अनुसार जिले में संक्रमण दर बढ़ रहा है. उनके अनुसार अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों की जैसे ही जांच होती है, अधिकांश संक्रमित पाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे जिले के मरीजों की जानकारी वहां के अधिकारियों को भेज दी जाती है. भागलपुर में मरीजों को दवा एवं जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.

डाॅक्टर काॅलोनी समेत आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में मिले पाॅजिटिव

सिविल सर्जन डाॅ उमेश शर्मा के अनुसार आदमपुर निवासी 31 साल की महिला, लालचक निवासी 26 वर्षीय युवती, जोगसर की 23 साल की युवती, बरारी निवासी 30 साल की युवती और डाॅक्टर काॅलोनी में रहनेवाले 33 साल के चिकित्सक अपने 55 वर्षीय पिता के साथ संक्रमित हो गये हैं.

8 साल की बच्ची संक्रमण का शिकार

मायागंज अस्पताल में कार्यरत 42 साल के कर्मी, खंजरपुर मोहल्ले में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग, इसी मोहल्ले का 26 साल का युवक, शहरी क्षेत्र में रहने वाला एक 36 साल का युवक, डीएन सिंह रोड का 70 वर्षीय बुजुर्ग, भीखनपुर निवासी 21 साल की युवती, इशाकचक में रहनेवाला 44 साल का युवक, शहरी इलाके में रहनेवाली 65 साल की महिला, बरारी निवासी 25 वर्षीय युवक, शहरी क्षेत्र का 30 साल का युवक आैर मानिकपुर निवासी 8 साल की बच्ची संक्रमण का शिकार हो गये हैं.

इन प्रखंडों में मिले कोरोना पाॅजिटिव

रविवार को आये आंकड़े में ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोग शामिल हैं. इसमें खरीक निवासी 32 साल का युवक, नवगछिया निवासी 32 साल का युवक, गोपालपुर निवासी 15 साल का किशोर व नारायणपुर निवासी 66 साल की बुजुर्ग महिला और पीरपैती निवासी 36 साल का युवक, बाखरपुर निवासी 60 साल के पिता अपनी 25 साल की बेटी के साथ संक्रमित हो गये हैं.

गोविंदपुर की 20 साल की युवती पाॅजिटिव

पीरपैंती निवासी 55 साल की महिला अपनी 20 साल की बेटी के साथ संक्रमण का शिकार हो गयी हैं. वहीं सबौर निवासी 45 साल का युवक, जगदीशपुर पुरैनी निवासी 72 साल की महिला, बड़े लौगार्इ निवासी 40 साल की महिला, शाहकुंड दरियापुर निवासी 55 साल की महिला, तो सुल्तानगंज निवासी 75 साल के बुजुर्ग संक्रमण का शिकार हो गये हैं. नाथनगर प्रखंड के गोविंदपुर की 20 साल की युवती पाॅजिटिव हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें