28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: आइआइटी पटना में अब होगी बीएससी व बीबीए की पढ़ाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

बिहार के आइआइटी पटना में बीएससी कंप्यूटर साइंस एंड डाटा एनालिटिक्स (सीएसडीए) व बीबीए की पढ़ाई शुरू होगी. एमबीए के बाद अब अंडर ग्रेजुएट स्तर पर भी बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई आइआइटी नये सत्र से शुरू कर देगा. इसका उद्घाटन रविवार को आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह करेंगे.

बिहार के आइआइटी पटना (IIT Patna Admission) में बीएससी कंप्यूटर साइंस एंड डाटा एनालिटिक्स (सीएसडीए) व बीबीए की पढ़ाई शुरू होगी. एमबीए के बाद अब अंडर ग्रेजुएट स्तर पर भी बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई आइआइटी नये सत्र से शुरू कर देगा. इसका उद्घाटन रविवार को आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह करेंगे. इस दौरान दोनों कोर्स के एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे. इस तरह के कोर्स अब देश भर के सभी आइआइटी व एनआइटी में शुरू होंगे. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत इस तरह के कोर्स शुरू किये जा रहे हैं.

छह नए कोर्स शुरू किये गए

इसके अलावे कोई भी स्टूडेंट छह नये कोर्स में आइआइटी में एडमिशन ले सकते हैं. आइआइटी पटना ने छह नये एकेडमिक प्रोग्राम्स की शुरुआत की जाएगी. इन कोर्स में बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एंड डेटा एनालिटिक्स (सीएसडीए), बीएससी (ऑनर्स) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी (एआइसीएस), बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स और कंप्यूटर साइंस (एमसीएस), बीएससी (ऑनर्स) एकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (एएफएम), बीएससी (ऑनर्स) बिजनेस मैनेजमेंट एंड एनालिटिक्स (बीएमए) और बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) को शामिल किया गया हैं.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
एडमिशन के लिए जेइइ मेन के स्कोर की जरूरत नहीं

इन कोर्सेज की खास बात यह है कि इनमें एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को जेइइ मेन के स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनके माध्यम से कैंडिडेट्स को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक रोजगार कौशल युक्त बनाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. यह प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में लॉन्च होंगे. उम्मीदवारों को पेड अपरेंटिसशिप अवसर के माध्यम से वर्क एक्सपीरियंस पाने का अवसर भी दिया जायेगा. हर कार्यक्रम में 250 छात्रों का प्रवेश होगा, और कुल 1500 प्रवेश होंगे. कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रमों और प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर शुल्क क्रमशः 40,000 और 50,000 रुपये होगा.

Also Read: बिहार: सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन, फायर हुए ललन, जानें सुब्रमण्यम स्वामी से लेकर पप्पू यादव तक ने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें