13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन, फायर हुए ललन, जानें सुब्रमण्यम स्वामी से लेकर पप्पू यादव तक ने क्या कहा

रिलायंस बीमा घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) के द्वारा जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Mallik) को समन दिये जाने के बाद बिहार में भी राजनीति गर्म हो गयी है.

रिलायंस बीमा घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) के द्वारा जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Mallik) को समन दिये जाने के बाद बिहार में भी राजनीति गर्म हो गयी है. एक दिन के बिहार दौरे पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मलिक एक बहादुर व्यक्ति हैं. वो उन सभी सवालों का जवाब देंगे जो उनसे पूछे जाएंगे. हालांकि, ये कहना गलत है कि उन्हें जांच एजेंसी ने तलब किया है. सीबीआइ एक ऐसे मामले की जांच कर रही है जिसमें उनके पास मौजूद जानकारी का फायदा उठाना चाहती है.

निशाना बनाने के लिए सरकारी ताकत का कर रहे इस्तेमाल: ललन

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने सत्यपाल मलिक के मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि कायर अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए सरकारी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें पता नहीं है कि देश की जनता देख रही है. हालांकि, उनके खिलाफ कार्रवाई का अंदेशा उसी दिन हो गया था जिस दिन उन्होंने पुलवामा अटैक के तथ्य का खुलासा किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है.’

Also Read: बिहार: नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोग जख्मी, डीएम के साथ एसपी भी पहुंचे, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
देश में आपातकाल: पप्पू यादव

सत्यपाल मलिक के मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी ट्वीट करके उनका समर्थन किया है. पप्पू यादव ने कहा कि सत्यपाल मलिक जी को सीबीआई के समन से स्पष्ट है इस देश में महा आपातकाल लागू है. मलिक साहब ने सत्य का पालन करके ऐसा सच उद्घाटित किया है जिससे कई लोगों को फांसी तक की सजा हो सकती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले सत्यपाल मलिक ने पुलवामा अटैक के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया था. इसके बाद से राजनीति काफी गरम हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel