26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Board: इंटर में नामांकन के लिए संस्थानों को मिलेगा नया यूजर आइडी व पासवर्ड, जानें कब शुरू होगा आवेदन

बोर्ड ने यूजर आइडी- पासवर्ड डीइओ को भेजा है, जहां से सभी प्राचार्यों को उपलब्ध कराया जायेगा. प्राचार्यों को इसकी गोपनीयता बरकरार रखने को भी कहा गया है.

बिहार: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को नया यूजर आइडी व पासवर्ड दिया है. बोर्ड ने यूजर आइडी- पासवर्ड डीइओ को भेजा है, जहां से सभी प्राचार्यों को उपलब्ध कराया जायेगा. प्राचार्यों को इसकी गोपनीयता बरकरार रखने को भी कहा गया है. ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से इसी महीने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए संस्थानों को विशेष कोड दिया जायेगा. जिले के 426 इंटर स्तरीय संस्थानों में उपलब्ध एक लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है. ओएफएसएस पोर्टल पर सभी जिलों के विद्यालयों और मौजूद सीटों की संख्या का विवरण उपलब्ध है. छात्र अपनी सहूलियत से विद्यालयों का चयन कर सकेंगे.

डीइओ कार्यालय से यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकेंगे

इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिशा- निर्देश जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि सत्र 2023 – 25 के तहत होने वाले नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त सभी सरकारी – गैर सरकारी उमावि, इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज से लेकर अंगीभूत कॉलेजों के ओएफएसएस प्रणाली का यूजर आइडी और पासवर्ड को बदल दिया गया है. सभी संस्थानों का नया यूजर आईडी और पासवर्ड बोर्ड की ओर से भेजा जा रहा है. बोर्ड ने इसे संबंधित जिलों के डीइओ को उपलब्ध करा दिया है. संबंधित संस्थानों के प्राचार्य खुद या अपने अधिकृत व्यक्ति को भेजकर डीइओ कार्यालय से यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकेंगे. शैक्षणिक संस्थान ओएफएसएस पोर्टल पर लॉगइन करते हुए पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड जेनरेट करेंगे.

Also Read: बिहार: लखीसराय में पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर चाकू मारकर युवक की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग का
बीत चुकी है आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 

इससे पूर्व 22 से 26 अप्रैल तक सभी स्कूलों को सीट से जुड़ी किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था. आपको बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्ध सभी शिक्षण संस्थानों की विषयवार एवं संकायवार सूची www.ofssbihar.in पर उपलब्ध है. अप्पति दर्ज करने के लिए bsebjsofss@gmail.com पर मेल करना था. जल्दी ही बिहार बोर्ड 2023-2025 सत्र के लिए नामांकन प्रारम्भ होने वाली है. ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से इसी महीने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से www.ofssbihar.in पर जाकर देखते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें