केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 10 फरवरी को मुजफ्फरपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने यहां बिहार की राजधानी पटना से लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. वही अब इस ट्रेन के परिचालन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्री के ऐलान के बाद से ही रेलवे के अधिकारी बिहार की छठी वंदे भारत के परिचालन को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अगले 3 से 4 महीने के दौरान दोनों शहरों के बीच में दौड़ती हुई नजर आएगी.

इन जिलों से होकर गुजरेगी पटना-गोरखपुर वंदे भारत
अपने बिहार दौरे के दौरान रेलमंत्री ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के पटना जंक्शन से शुरू होकर गोरखपुर जंक्शन तक का सफर पूरा करेगी. इस दौरान बिहार के बेतिया, छपरा, सिवान होते हुए यूपी के देवरिया में एंट्री करेगी और गोरखपुर पहुंचेगी. हालांकि ऐसी संभावना है कि इस ट्रेन का दूसरा रूट भी तैयार किया जाए जो मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर जाए. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. क्योंकि रेलवे यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लेगा.
पटना लखनऊ वंदे भारत चल रही
बता दें कि अभी पटना के लिए लखनऊ के गोमतीनगर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन शु्क्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है. 22346 वंदे भारत पटना से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होती है और आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बनारस, अयोध्या होते हुए दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचती है. वापसी में यह गोमतीनगर से 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है और रात 11.45 पर पटना पहुंचती है.

यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा
गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से से यूपी और बिहार आने जाने वाले यात्रियों को खासा फायदा होगा. इस हाईस्पीड ट्रेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी कम होगी. साथ ही सफर भी और आरामदायक बनेगा. इसके अलावा रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर से तीन और ट्रेन चलाने का ऐलान किया. इनमें नमो भारत, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन शामिल है.