22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Encounter In Bihar: बिहार के भोजपुर में एनकाउंटर, प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग रहे थे अपराधी

Encounter In Bihar: भोजपुर जिले में रविवार शाम अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मार दी और लूटपाट कर फरार होने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी अपराधियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने एनकाउंटर किया और दोनों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.

Encounter In Bihar: बिहार के भोजपुर जिले में रविवार शाम अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मार दी. वारदात के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गोली मारकर धर दबोचा. मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना कैसे घटी?

घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला गांव की है. प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह अपने साथी के साथ कार से बक्सर जिले के बगेन गोला स्थित गांव में तिलक समारोह में जा रहे थे. रास्ते में कौरा गांव के पास बाइक सवार दो अपराधी उनकी कार के पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली पप्पू सिंह की जांघ में लगी.

गोली लगने के बाद पप्पू सिंह ने पुलिस को दी सूचना

गोली लगने के बावजूद पप्पू सिंह ने हिम्मत दिखाई और जगदीशपुर थाना पुलिस को तुरंत सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए.

कौन हैं ये अपराधी?

मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान छोटू मिश्रा (आनंदनगर, आरा) और बिपुल तिवारी (धनगाई) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा 6 महीने पहले जेल से बाहर आया था. हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले उसपर दर्ज हैं. वहीं बिपुल तिवारी का आपराधिक इतिहास अभी खंगाला जा रहा है.

लूट की भी थी साजिश

प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह ने बताया कि वारदात के दौरान अपराधियों ने उनकी कार की डिक्की से 3.5 लाख रुपए निकाल लिए और भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे ज्यादा दूर नहीं भाग सके और मुठभेड़ में घायल हो गए.

क्या बरामद हुआ?

अपराधियों के पास से एक पिस्टल और गोलियां बरामद की गई हैं. लूटे गए साढ़े तीन लाख रुपए की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:  वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

SP ने क्या कहा?

भोजपुर SP राज ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट थी. अपराधी प्रॉपर्टी डीलर को लूटने और जान से मारने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. SP ने साफ कहा कि अपराध करने वाले अब बच नहीं पाएंगे. भोजपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है.

Also Read: पुलिस की वर्दी में कर रहा था शराब तस्करी, पकड़े जाने पर देखिए कैसे गिड़गिड़ा रहा फर्जी दारोगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें