परेशानी. आसमान से बरस रही आग, गरमी का पारा लोगों को कर रहा परेशान
Advertisement
42 डिग्री पहुंचा आरा का तापमान
परेशानी. आसमान से बरस रही आग, गरमी का पारा लोगों को कर रहा परेशान आरा : गरमी और कड़ी धूप से लोग बेहाल हो गये हैं. आसमान से आग बरस रही है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के झोंके तो रात में ऊमस […]
आरा : गरमी और कड़ी धूप से लोग बेहाल हो गये हैं. आसमान से आग बरस रही है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के झोंके तो रात में ऊमस भरी गरमी लोगों को सता रही है. अभी ये हाल है तो मई के महीने में क्या होगा. कई दिनों से गरमी का पारा ऊपर चढ़ने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है.
सुबह से ही सूर्य के तल्ख तेवर से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दोपहर के समय लोग घरों में दुबक जाते हैं, मजबूरी में जो लोग घरों से निकलते हैं, वे धूप से बचने के पहले ही एहतियात कर लेते हैं. शनिवार को आरा का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. इतना ही नहीं गर्म हवा की लहरें भी आये दिन तेज हो रही है. लोग यह सोच कर परेशान हैं कि अभी अप्रैल में और यह हाल है तो मई-जून में क्या होगा. वहीं एसी-कूलर की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
अप्रैल के प्रारंभ में ही इस तरह गरमी पड़ने से एसी कूलर और पंखे के दुकानदारों की बल्ले-बल्ले हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है. गरमी के कारण बच्चे बेहोशी के भी शिकार हो रहे हैं.
पेय पदार्थों की दुकान देख गला तर करने पहुंच जा रहे लोग : गरमी का पारा बढ़ने के साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बेल, सत्तू व पेय पदार्थ की दुकानें सजी हुई हैं. गरमी से राहत के लिए लोग नहीं चाहते हुए भी बेल व सत्तू की दुकान देख कर रुक जा रहे हैं. गला तर करने के बाद ही उन्हें राहत मिल रही है. पेय पदार्थों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी रह रही है.
बिजली की कटौती से भी परेशान हैं लोग : गरमी के साथ बिजली भी अपना रंग दिखा रही है. पहले की तुलना में बिजली की कटौती बढ़ गयी है. इतना ही नहीं बिजली की आंखमिचौनी के साथ लो वोल्टेज की समस्या भी पैदा हो गयी है. बिजली कटौती का आलम यह है कि लोगों को 15 से 16 घंटे ही बिजली मिल रही है,
जबकि मार्च के महीने में 22 से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल रहती थी. शाम के बाद बिजली कटने से लोग परेशान हो जा रहे हैं. इधर दो चार दिनों से तो बिजली की कटौती कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. गत तीन दिनों में शहरी इलाकों में एक से पांच तक की फीडर के मुहल्लों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इधर वोल्टेज की स्थिति यह है कि शाम ढलते ही पंखा डोल रहा है, तो बल्ब लालटेन-सी रोशनी दे रहा है. शहर के काजी टोला, बस स्टैंड, शीतल टोला, न्यू कर्मनटोला, शिवगंज, मौलाबाग, पकड़ी सहित कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
सुबह में चिलचिलाती धूप, तो रात में सता रही ऊमस भरी गरमी आने वाले दिनों में और बढ़ेगा गरमी का पारा
आनेवाले दिनों में ऐसा हो सकता है तापमान
दिनांकतापमान
30 अप्रैल42 डिग्री सेल्सियस
1 मई39 डिग्री सेल्सियस
2 मई41 डिग्री सेल्सियस
3 मई43 डिग्री सेल्सियस
4 मई43 डिग्री सेल्सियस
5 मई44 डिग्री सेल्सियस
तीन मई से तेज होंगे गर्म हवा के झोंके
गरमी का कहर अभी और परेशान करेगा. तीन मई से पारा चढ़ने के साथ ही गर्म हवा के झोंके भी तेज होंगे. मौसम विभाग के अनुसार तीन मई को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जायेगा. पांच मई को तापमान में वृद्धि होगी और पारा 44 के पार हो जायेगा.
ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. तापमान में वृद्धि के साथ आसमान से अंगारों का कहर बढ़ेगा और गर्म हवा के झोंके भी काफी तेज हो जायेगा.
स्कूल का समय बदला, 2 मई से मॉर्निंग चलेंगे स्कूल
भीषण गरमी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 2 मई से प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षण कार्य सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक शिक्षण कार्य का संचालन होगा. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है. बतादें कि गरमी के कारण स्कूल आने-जाने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. कई लोगों द्वारा स्कूल के समय में परिवर्तन करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement