31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों लोगों का नि:शुल्क इलाज

मेगा हेल्थ कैंप. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कैंप से गरीबों को मिलेगा लाभ : विस अध्यक्ष आरा : माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगण में रविवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने के लिए जुटे हुए थे. इलाज के साथ मुफ्त जांच और दवा […]

मेगा हेल्थ कैंप. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कैंप से गरीबों को मिलेगा लाभ : विस अध्यक्ष

आरा : माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगण में रविवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने के लिए जुटे हुए थे. इलाज के साथ मुफ्त जांच और दवा की व्यवस्था की गयी थी. हेल्थ कैंप का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ भारतीय स्टेट बैंक के सीजीएम अजीत शु, जीएम अभिजीत दत्ता, कैप्टन डॉ विजय शंकर सिंह व पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कन्वेनर सह अध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ने की.
लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि
ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कैंप आयोजित किये जाने से गरीब लोगों को काफी फायदा मिलेगा. कैंप की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को डॉक्टर की जरूरत है. हर व्यक्ति के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. उद्घाटन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कैंप के स्टॉलों का जायजा भी लिया.
उद्घाटन समारोह में मुकुल विकास श्रीवास्तव और राकेश कुमार मिश्रा ने ध्वज वंदना पढ़ा. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ एके दूबे, जगनारायण तिवारी, को-ऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, मेजर राणा प्रताप सिंह, काशीनाथ प्रसाद, उमेश चंद्र सिन्हा, डॉ एसके रूंगटा, डॉ सबिता रूंगटा, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ महावीर प्रसाद, डॉ रंजना वर्षा, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ आभा सिंह, डॉ मालती श्रीवास्तव, डॉ विनोद मिश्रा, डॉ श्याम बिहारी मिश्रा, डॉ अमर कांत झा सहित कई लोग मौजूद थे. संचालन प्रो रणविजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ केएन सिन्हा ने किया.
18 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान : मेगा हेल्थ कैंप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया गया. शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में माउंट लिट्रा जी स्कूल की शिक्षिका अमृता जोशी के साथ अरविंद कुमार ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, महताब आलम, मनीष तिवारी, गोपाल प्रसाद, चंदन कुमार, रोहित कुमार, मनोज गोंड, राकेश तिवारी, जे जॉन, जय प्रकाश, रौशन कुमार, राणा विरेंद्र व पुरूषोत्तम कुमार शामिल थे. रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, प्रभात कुमार, चंद्रभूषण, आदित्य कुमार, रंजीत कुमार व अविनाश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें