पीरो : सुरसति की अपूर्व बात, ज्यों-ज्यों खरचै त्यों-त्यों बढ़ै, बिन खरचै घट जात, अर्थात विद्या ऐसा धन है, जो खर्च करने पर घटने के बजाय बढ़ता जाता है. यह ऐसा धन है जिसे कोई चोर चुरा नहीं सकता और न कोई इस धन में अपनी हिस्सेदारी मांग सकता. इस धन से बडा दूसरा कोई धन नहीं है. अतः इस धन को हर तरह से यत्न कर प्राप्त करने की कोशिश होनी चाहिए. यह उद्गार राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता व राम कथा वाचक स्वामी डॉ रमेशाचार्य जी महाराज ने शुक्रवार को पीरो में सिटी माउंट स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त की. स्वामी जी महाराज ने कहा कि शिक्षा के
बिना व्यक्ति का विकास संभव नहीं है. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सिटी माउंट स्कूल पीरो में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कमी को पूरा करेगा. समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के निदेशक सूर्य कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य यहां के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर योग्य बनाना है. समारोह में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश केसरी, मो शमीम खान, सचिदानंद प्रसाद, प्रेम कुमार तिवारी, महिपाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.