आरा/कोइलवर : चांदी थाने के रूपचकिया बथान टोले में शुक्रवार को शराब बेचने से मना करने पर धंधेबाज ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला. किस्मत अच्छी रही की, दोनों भाई की जान बच गयी. गोली लगने से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना को अंजाम देने
Advertisement
शराब बेचने से मना किया तो दो को मारी गोली
आरा/कोइलवर : चांदी थाने के रूपचकिया बथान टोले में शुक्रवार को शराब बेचने से मना करने पर धंधेबाज ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला. किस्मत अच्छी रही की, दोनों भाई की जान बच गयी. गोली लगने से घायल दोनों भाइयों को […]
शराब बेचने से…
वाला अपराधी हत्या मामले में आरोपित है और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. गोली लगने से घायल रूपचकिया निवासी धीरज कुमार यादव और शिवशंकर यादव की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, चांदी थाने के रूपचकिया गांव का लड़ाई यादव कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया था. जेल से आने के बाद उसने शराब का धंधा शुरू कर दिया. गांव और आसपास के इलाके में वह शराब का धंधा कर रहा था.
शुक्रवार की सुबह दोनों भाइयों ने उसे शराब नहीं बेचने की नसीहत देते हुए विरोध किया. इसको लेकर शराब के धंधेबाज और दोनों युवकों के बीच बकझक हो गयी. इस पर धंधेबाज लड़ाई यादव ने कट्टा निकाल कर दोनों को गोली मार दी. इससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीण व परिजन ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. गोली मारे जाने की घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. घायल युवकों के बयान पर लड़ाई यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
घायल दोनों भाइयों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती
शराब धंधेबाज द्वारा गोली मारे जाने के बाद सदर अस्पताल में भरती घायल का बयान लेती पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement