आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में एक सिरफिरे ने पैसे नहीं देने पर पहले पति को दरवाजा खुलवाकर शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे दो गोली मार दी फिर पत्नी को तीन तल्ला पर सीढ़ियों के सहारे आराम से चढ़कर सीने पर गोली मार दी. जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी. दोनों की हत्या के बाद जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और दोनों नामजदों को धर दबोचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिनों पहले जमीरा गांव में एक सिरफिरे ने बगल के अछूतानंद सिंह के पुत्र बटुक सिंह से एक लाख रुपया उधार कि मांग करने गया था.
दो की हत्या से जमिरा गांव में दहशत
जानकारी के मुताबिक मामले में जमीरा निवासी बटुक सिंह ने बिना गारंटर के पैसे देने से इनकार कर दिया. तो गुरुवार की देर रात रमेश और उसकी पत्नी जमुना देवी अपने घर में सोयी हुई थी. तभी बटुक सिंह के घर के बगल में रहने वाले उमेश यादव एवं हरेंद्र सिंह ने दरवाजा खटखटाया. इसके बाद बटुकनाथ सिंह ने दरवाजा खोला दरवाजा खोलते ही उसने कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी इसके बाद उसे गिरा कर जमीन पर ऊपर तीन तल्ला पर चढ़ गया. और जमुना देवी से चाबी की मांग करने लगा तथा बकबझ करने लगा. इसके बाद जमुना देवी ने गोदरेज का चाबी देने से इनकार किया तो उसके भी सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी.
घर में की लूटपाट
घटना के दौरान एक घर में रह रही छोटी सी बच्ची ने जान बचाने के लिए चाबी का गुच्छा थमा दिया चाबी लेकर जमकर दोनों ने जमकर लूटपाट किया. और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया. हत्या की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता पहुंचे और अपने अधिकारियों को सौंप पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया और खुद छापेमारी कर निकल गए उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर उमेश यादव हरेंद्र सिंह को पीछा कर धर दबोचा.