29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नयी नीति के तहत मिलेगा मुआवजा

पहल. एनएचएआइ ने 15 गांवों के संशोधित प्राक्कलन पर लगायी मुहर प्रशासन ने 47 गांवों का दिलाया पोजीशन 588 में मात्र 100 एकड़ भूमि का हुआ अधिग्रहण आरा : पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर होने वाली भूमि अधिग्रहण कार्य प्रशासन ने तेज कर दिया है. सड़क निर्माण को लेकर 55 […]

पहल. एनएचएआइ ने 15 गांवों के संशोधित प्राक्कलन पर लगायी मुहर

प्रशासन ने 47 गांवों का दिलाया पोजीशन
588 में मात्र 100 एकड़ भूमि का हुआ अधिग्रहण
आरा : पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर होने वाली भूमि अधिग्रहण कार्य प्रशासन ने तेज कर दिया है. सड़क निर्माण को लेकर 55 गांवों के होने वाले 588.177 एकड़ भूमि में से 100.73 एकड़ भूमि के मुआवजे की राशि का भुगतान कर एनएचएआइ को मुहैया करा दी है.
वहीं, 55 गांवों में से अबतक 47 गांवों की भूमि का अधिग्रहण कर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा एनएचएआइ को पोजीशन दिला दी गयी है. वहीं, नयी भूमि अधिग्रहण नीति के तहत किसानों को एमवीआर के चार गुणा मुआवजा राशि दिये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा भेजे गये संशोधित प्राक्कलन पर एनएचएआइ ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है. अबतक एनएचएआइ द्वारा भेजे गये 22 मौजों के संशोधित प्राक्कलन में 15 मौजों का संशोधित प्राक्कलन स्वीकृत कर भेज दिया गया है.
डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पटना-बक्सर एनएच निर्माण को लेकर 2095 पंचाटियों से भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. सड़क निर्माण को प्रशासन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हाल के दिनों में भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लायी गयी है, जिसके फलस्वरूप 30 सितंबर तक 372 पंचाटियों को मुआवजे की राशि के रूप में 11 करोड़ 13 लाख 54 हजार 147 रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
2095 किसानों में 372 को मिली मुआवजे की राशि
प्रखंडवार पंचाटी, जहां से होगा अिधग्रहण
फोरलेन निर्माण को लेकर कोइलवर के सात राजस्व गांवों की 424 पंचाटियों से जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. आरा के 12 राजस्व ग्रामों के 337 पंचाटियों, उदवंतनगर के 15 गांवों की 674 पंचाटियों, बिहिया के 17 गांवों के 389 पंचाटियों तथा शाहपुर के 4 गांवों के 271 पंचाटियों की जमीन अधिग्रहित की जानी है.
किस-किस प्रखंड से होगा अधिग्रहण
एनएच फोरलेन निर्माण को लेकर जिले के पांच प्रखंडों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें कोइलवर, आरा, उदवंतनगर, बिहिया तथा शाहपुर प्रखंड शामिल हैं.
प्रखंडवार अधिग्रहण होने वाली जमीन का रकबा : कोइलवर प्रखंड की 107.43 एकड़, आरा प्रखंड की 124.73 एकड़, उदवंतनगर प्रखंड की 129.72 एकड़, बिहिया प्रखंड की 127.74 एकड़ तथा शाहपुर प्रखंड की 98.53 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें