17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी हमारी संस्कृति की भाषा है, इसे आगे बढ़ाएं

विप के सभापति ने कहा, कुछ शब्दों को क्षेत्रीय भाषा में ही समझा जा सकता है आरा/शाहपुर : शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा में तकनीकी शब्दों का प्रयोग विषय पर दो दिवसीय शब्दावली संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसका […]

विप के सभापति ने कहा, कुछ शब्दों को क्षेत्रीय भाषा में ही समझा जा सकता है

आरा/शाहपुर : शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा में तकनीकी शब्दों का प्रयोग विषय पर दो दिवसीय शब्दावली संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा किया गया. संगोष्ठी में उपस्थित माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए आयोग के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने आयोग की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्य अतिथि डॉ अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि तकनीकी कठिनाइयों के कारण ऐसे कुछ शब्द हैं, जिन्हें यदि क्षेत्रीय भाषा में न समझाया जाये, तो समझ में नहीं आती है.
हिंदी हमारी संस्कृति की भाषा है. इसे आगे बढ़ाना है. अपनी भोजपुरी भाषा को भी हमें बढ़ानी है. संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने किया. अन्य वक्ताओं में कुलपति डॉ रास बिहारी सिंह, प्रोफेसर डॉ राम तावक्या सिंह, भाजपा नेता शंभू शरण मिश्र, सीडी शर्मा, प्रधानाध्यापक ब्रह्मेश्वर ओझा शामिल रहे. कार्यक्रम में शिक्षक वरुण देव पाठक, मो इम्तियाज खान, प्रमोद ओझा, नरेंद्र तिवारी, हरेराम सिंह, डॉ विश्वामित्र मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें