आरा : पूर्व मध्य रेलवे के टुंड़ीगंज स्टेशन के समीप बक्सर-मोकामा शटल ट्रेन का इंजन फेल कर गया. इसको लेकर आरा स्टेशन पर यात्रियों में काफी खबलबी मची रही. दैनिक यात्री ट्रेन की जानकारी लेने के लिए कंट्रोल रूम एवं पूछताछ काउंटर के चक्कर लगाते रहे. बाद में ट्रेन के आने की घोषणा के बाद यात्री शांत हुए.
रेल सूत्रों के अनुसार शनिवार को हर रोज की तरह बक्सर से खुल कर मोकामा को जाने वाली शटल ट्रेन का इंजन टुंड़ीगंज स्टेशन के समीप फेल हो गया, जिसके कारण डाउन लाइन का परिचालन बाधित हो गया. बाद में तकनीशियन को बुला कर इंजन को ठीक कराया गया, तब जाकर परिचालन सामान्य हो सका.