बिहिया : नगर पंचायत बिहिया स्थित राजा बाजार चौक पर सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा एकदिवसीय भूख हड़ताल की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश प्रसाद एवं संचालन रितेश त्रिपाठी ने किया. भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने बिहिया स्थित रेल क्राॅसिंग 53ए पर गत डेढ़ वर्षों से बंद पड़े रेल ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा कराने, बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड को दुरुस्त कराने, मुख्य सड़क के दोनों तरफ स्थित नालियों की समुचित सफाई कराने, जर्जर हो चुके डायवर्सन को दुरुस्त कराने,
बिहिया व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, नगर पंचायत बिहिया कार्यालय द्वारा साफ-सफाई, नाली उड़ाही व स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रुपये की अवैध निकासी की उच्चस्तरीय जांच कराने व नगर के जज बाजार व राजा बाजार क्षेत्र में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने की मांग की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर के डाकबंगला चौक से लेकर जगदीशपुर रोड में पेट्रोल पंप तक सड़क पूरी तरह से जर्जर व नारकीय बन गयी है, जिससे पैदल चलना दुश्वार हो गया है. वहीं, नाममात्र की बिजली आपूर्ति से भी लोगों को परेशानियां हो रही हैं. भूख हड़ताल के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम बाल मुकुंद प्रसाद को लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वहीं, नप उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ द्वारा नगर की सड़कों को कीचड़मुक्त कराने के लिए एसडीएम से 15 सफाई मजदूरों की मांग की. इस पर एसडीएम द्वारा उन्हें सफाई मजदूर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम को श्याम कुमार मुन्नु, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, दीपक केसरी, जवाहर प्रसाद स्वर्णकार, बड़े राय, रंजीत कुमार, अरविंद पांडेय, राकेश तिवारी, सोनू कुमार, राजनाथ प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, अरुण सहगल, महेश कुमार गुप्ता, विकास मिश्रा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया.