आरा : डायरिया की चपेट में आयी मुफस्सिल थाने के लक्ष्मणपुर की तीन वर्षीया बच्ची ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. बाद में अस्पताल में आये मरीजों के परिजनों एवं कर्मचारियों ने समझाया, तब जाकर मामला शांत हो सका.
मुफस्सिल थाने के लक्ष्मणपुर गांव निवासी जवाहिर कुमार की पुत्री दुर्गा डायरिया से पीड़ित थी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. वहां डॉक्टर केएन सिन्हा ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साये परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे कि दुर्गा की मौत हो गयी है.
इस दौरान काफी देर तक अस्पताल में हंगामा होता रहा. इमरजेंसी वार्ड के बाहर हंगामा कर रहे परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ठीक ढंग से इलाज न करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिससे बच्ची की मौत हो गयी. बाद में अन्य मरीजों व कर्मचारियों के समझाने के बाद परिजन बच्ची के शव को अपने साथ ले गये.