आधा दर्जन जख्मी
एक को गंभीर स्थिति में किया पटना रेफर
आरा/सहार : बस पटलने की बुधवार को दूसरी घटना डिलिया नहर पर घटी. चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया लख स्थित नहर में यात्रियों से भरी सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
इस घटना में दो वर्षीय अंधारी गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी की पुत्री अजमेरी खातून हुई ही, साथ में खुद उसका पिता निजामुद्दीन अंसारी जख्मी हो गया. इसके अलावे करीब चार लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा हैं. मो सद्दाम की हालत खराब है, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सिटी राइड बस इमादपुर से आरा आ रही थी, तभी घटना घटी.
