चरपोखरी (आरा) : बिहार में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर लाल गंज मोड़ के समीप सासाराम से आ रही ट्रक ने आरा से जा रही इंडिका को सामने से टक्कर मार दी़ जिसमें इंडिका में सवार शिक्षक सहित दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जबकि ट्रक का चालक भागनें में सफल रहा़ बादमेंघटना की खबर फैलते ही मौके पर पहुंची भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया़
घटना में मध्य विद्यालय चरपोखरी में फिजिकल शिक्षक के रूप में कार्यरत आरा अबरपुल निवासी शिक्षक इजहार अख्तर और मीरगंज निवासी स्व अशरफ अली के पुत्र वसीम अख्तर की घटना में हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर हो-हंगामा करने लगे़ इसी बीच चरपोखरी थाना पुलिस व चरपोखरी बीडीओ लोगों को शांत कराने को लेकर मौके पर पहुंचे़
हालांकि आक्रोशितभीड़ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ हाथा पायी कर दी और उपस्थित अधिकारियों के साथ गाली गलौज भी की़ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया़ लेकिन बाद में आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया़ इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशामक वाहन को बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझाया़ लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था़