आरा : मीरगंज स्थित बसंत पैलेस में हिंदुस्तान अवाम मोरचा सेकुलर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया़ इसकी अध्यक्षता युवा नेता अमित कुमार सिंह ने की़ बैठक में मुख्य अतिथि हम पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य सह पूर्व मंत्री अजित कुमार उपस्थित थे़ सम्मेलन का उद्घाटन करते पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जिस तरह बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर ने भारत को एक नयी दिशा दी, उसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बिहार में संघर्ष करने के लिए अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है़ं
कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है़ इसलिए हम कार्यकर्ताओं को जीतन राम मांझी के संघर्ष को मजबूत करना चाहिए़ उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज लौट आया है़ दलितों एवं बुद्धिजीवियों पर हमले हो रहे है़ं जो दु:खद है़ उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी को पंचायत स्तर तक विस्तार किया जायेगा़ मंच का संचालन उद्घोषक रवि रंजन ने किया़ इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक एवं जिला चुनाव पर चर्चा की गयी़ बैठक में दुर्गा चरण मिश्र, लक्ष्मी नारायण दूबे, कमलेश सिंह, शशि भूषण सिंह, अखिलेश सिंह, ओम बाबू, अजय राम, मिंटू पासवान, नवीन पांडेय आदि थे़