बिहिया : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा विवाहिता को जला कर मार दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है़ घटना को लेकर मृतका अंशु देवी के दादा जगरोशन शर्मा के बयान पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति संजय शर्मा, देवर संजीत कुमार, सास लगन देवी व ननद को नामजद नामजद किया गया है़
पुलिस के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिमवां भरटोली गांव निवासी जगजीवन शर्मा ने अपनी पुत्री की शादी बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा निवासी गोवर्धन शर्मा के पुत्र संजय शर्मा के साथ वर्ष 2014 में की थी़ शादी में यथासंभव खर्च किया गया था़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बाइक की मांग को लेकर अंशु को प्रताडि़त किया जाता था. उसके साथ मारपीट की जाती थी.
बुधवार की रात में ससुरालवालों द्वारा बाइक नहीं मिलने को लेकर अंशु को जला कर मार दिया गया़ मृतका का एक छह माह का पुत्र भी है़ मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है़ घटना में सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़