पीरो : अप्रैल माह में गरमी के भीषण प्रकोप के कारण आम लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है़ तेज लहर के साथ चल रही पछुआ हवाओं के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है़ सड़कें और गांव के रास्ते अभी से ही दिन में सुनसान दिखने लगे हैं. इस भीषण गरमी के प्रकोप के कारण सूख रहे चापाकल लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक तार गांव निवासी रामनाथ साह, सूपन पंडित, असलम अंसारी,
रामबदन साह, भिखारी यादव, रामविश्वास साह, जिब्रिल अंसारी, भिखारी पंडित, कृष्णा साह समेत दर्जनों लोगों के चापाकल सूख चुके हैं. इसके अलावा प्रखंड के कई गांवों में सैकड़ों चापाकल सूख चुके हैं. लोगों का कहना है कि अभी गर्मी के कारण यह हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा़ गर्मी और पेयजल की समस्या से परेशान लोगों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की लापारवाही पर भी आक्रोश जताते हुए कहा कि इधर चापाकल सूख रहे है, लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं.