भोजपुर / पटना :बिहारमें छेड़खानी के दौरान गंभीर रूप से घायलहुई भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सत्तारूढ़ दल के राजद विधायक की बहन की मौत हो गयी है. इससे पहले राजद विधायक ने बिहार सरकार के साथ पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहाथा कि जब उनकी बहन के साथ छेड़खानी और सरे राह जानलेवा हमला हो सकता है तो और के साथ क्या होता होगा.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मामला सरोज यादव की बहन से जुड़ा हुआ है. घटना 9 अप्रैल की है जब विधायक की बहन शैल देवी फाइलेरिया की दवा लेने पास के इलाके चांदी गयी थीं. उसी दौरान उनकी बहन से ऑटो में बैठे अपराधियों ने पहले छेड़खानी की और रॉड से मारकर घायल किया.
विधायक ने उठाया सवाल
घटना के बाद विधायक ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी खुद की बहन जब सुरक्षित नहीं है तो औरों के बारे में क्या कहा जाये. विधायक ने सरकार और जिला प्रशासन पर कमेंट करते हुए कहा कि ऐसी घटना मेरी बहन के साथ हुई है, और के साथ क्या होगा ? विधायक ने सरकार और प्रशासन को चेतावनीदेतेहुए कहाथा कि उनकी बहन के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे. विधायक ने चांदी के थानाध्यक्ष पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
विधायक की बहन शैल देवी फाइलेरिया की दवा लेकर ऑटो से घर लौट रही थीं. ऑटो में बैठे अपराधियों ने पहले छेड़खानी की. विधायक का परिचय देने पर पहले पिटा और रॉड से मारकर घायल कर दिया. उसके बाद अपराधियों ने शैल देवी को ऑटो से सीधे सड़क पर फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल शैल देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरू में मामला सड़क दुर्घटना का लगा. जब शैल देवी ने बताया उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.