ठनके से चार जानवरों की मौत
आरा : सहार थाना क्षेत्र के बरूही स्थित ईट भट्ठे पर अचानक आकाश से ठनका गिरा़,जिसकी चपेट में आकर हड़ताल मांझी गंभीर रूप से झुलस गया़ वहीं ईट भट्ठे पर काम के लिए रखे गये चार जानवरों की ठनका के चपेट में आने से मौत हो गयी़ ठनका गिरने के बाद ईट भट्ठे पर अफरा -तफरी मच गयी़ स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए हड़ताल मांझी को सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चित्सिकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ बता दें कि सहार इलाके में देर शाम से ही बारिश हो रही थी़
