समस्तीपुर की नन बैंकिंग कंपनी की है राशि
मैनेजर की पत्नी व पिता को पूछताछ के लिए पुलिस ले गयी समस्तीपुर
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की कई जगहों पर छापेमारी
आरा/दलसिंहसराय : समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र स्थित एक नन बैकिंग कंपनी से 83 लाख रुपया लेकर फरार हुए मैनेजर नागेंद्र कुमार के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने बोरे में डाल कर रखे गए 75 लाख रुपये बरामद कर लिये. इसके साथ ही पुलिस मैनेजर के बारे में पूछताछ के लिये उनकी पत्नी व पिता को साथ ले गयी है. एकाएक नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में हुई पुलिस की छापेमारी से आसपास के लोग हतप्रभ रह गये. मैनेजर के घर से कुल 75 लाख रुपये बरामद हुए.इस संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित ननबैकिंग कंपनी क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड
बोरे में रखे
की शाखा से शाहपुर थाना क्षेत्र के महरजा गांव निवासी जगदीश सिंह का पुत्र नगेंद्र कुमार जो कंपनी में बतौर मैनेजर के रूप में कार्यरत था. वहां से 31 मार्च को 83 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था, जिसकी सूचना वहां की पुलिस ने दी थी. इसके साथ ही एक टीम को भी समस्तीपुर से आरा भेजा गया, जहां भोजपुर व समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 75 लाख रुपये बरामद कर लिए.
पैसे लेकर भागने के पीछे का क्या है सच : मैनेजर के जानने वालों की मानें तो नगेंद्र कुमार की छवि साफ-सुथरी है. यही कारण था कि कंपनी भी उसे तीन साल से वहीं पर रखी थी .लोगों की मानें तो वह किसी बड़ी मुसीबत में फंसा होगा तभी उसने इस तरह का काम किया है. मामला जो भी हो यह जांच के बाद और मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आयेगा. पुलिस मैनेजर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
समय रहते पुलिस ने की कार्रवाई तो बरामद हुए रुपये : इस मामले में पुलिस की तत्परता से इतनी बड़ी राशि एक साथ बरामद हो गयी. अगर पुलिस थोड़ी सी भी शिथिलता बरतती तो शायद यह रुपया कभी बरामद नहीं हो पाता, रुपये के बारे में मैनेजर के पिता ने उससे पूछा था.
