Advertisement
मंत्री ने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पूरा करने का संकल्प दोहराया
आरा : बिहार दिवस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने जिले में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को हर हाल में पूरा करने का संकल्प दोहराया. अपने संबोधन में जिले के विकास की एक रूपरेखा बतायी. आर्थिक हल, युवाओं को बल: इसके तहत युवाओें को रोजगार प्रदान करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के […]
आरा : बिहार दिवस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने जिले में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को हर हाल में पूरा करने का संकल्प दोहराया. अपने संबोधन में जिले के विकास की एक रूपरेखा बतायी.
आर्थिक हल, युवाओं को बल: इसके तहत युवाओें को रोजगार प्रदान करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास योजना से जोड़ने एवं +2 उत्तीर्ण छात्रों को दो वर्ष तक रोजगार तलाशने अथवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए 1000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में 1 अप्रैल से दी जायेगी.
आरक्षित रोजगार-महिलाओं का अधिकार: इसके तहत महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त करने के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है.
हर घर बिजली लगातार : हाल के कुछ महीनों में बिजली में क्रांतिकारी सुधार हुआ है. गांवों तथा शहरों के छुटे हुए घरों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. बिजली की लगातार उपलब्धता से राज्य के हर घर को बिजली के साथ-साथ खेतों को पानी तथा उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा.
हर घर नल का जल : इसके तहत जिले के हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप से जलापूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी.
घर तक, पक्की गली-नालियां: इसके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के उपरांत शेष बचे जिले के सभी संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी गांवों एवं शहरों में गली तथा नाली का निर्माण कराया जायेगा.
शौचालय निर्माण, घर का सम्मान: स्वच्छ एवं स्वस्थ बिहार बनाने के लिए खुले में शौच से बिहार को मुक्त कराना आवश्यक है. इसके तहत बिहार के हर घर में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी.
अवसर बढ़े, आगे बढ़ें: इसके तहत जिला एवं अनुमंडल में उच्च शिक्षा, व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समेकित व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement