आरा : किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लागू होने के साथ ही खरीफ और रवी फसलों की सिंचाई को लेकर उत्पन्न होने वाले जलसंकट से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकार मिल जायेगा. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर कार्य योजना 15 मार्च तक तैयार कर ऑन-लाइन कर दिया जायेगा. आत्मा की परियोजना निदेशक शीलाजीत सिंह की अध्यक्षता में एक कोषांग का गठन किया गया है.
उन्होंने बताया कि कोषांग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से जल संरक्षण से संबंधित सभी स्त्रोतों के आंकडे इकट्ठा कर सिंचाई की बेहतर तरीके इजाद करने की तैयारी की जा रही है. परियोजना निदेशक शीलाजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन शुरू कराने को लेकर पंचायत स्तरीय कृषि समन्वयक, कुआं, तालाब, नदी तथा नालों की गंदे जल का ट्रिटमेंट कर फसलवार जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने से संबंधित बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है.
कई अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त भी हो गयी है. जिले में 15 मार्च तक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का डाटा बेस तैयार कर ऑनलाइन कर दिया जायेगा.