17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़के के अपहरण की घटना से सनसनी

बिहिया़ : थाना क्षेत्र के कटेया रोड में मंगलवार की शाम एक 12 वर्षीय लड़के का बेलोरो वाहन सवार लोगों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की घटना से देखते हीं देखते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ घटना को लेकर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी और घंटे भर […]

बिहिया़ : थाना क्षेत्र के कटेया रोड में मंगलवार की शाम एक 12 वर्षीय लड़के का बेलोरो वाहन सवार लोगों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की घटना से देखते हीं देखते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ घटना को लेकर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी और घंटे भर में ही लड़के को सकुशल बरामद करते हुए बेलोरो वाहन समेत उसके चालक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़ पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग खुद जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल ने की़ बताया जाता है
कि बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी रामाशंकर यादव का 12 वर्षीय पुत्र निशांत उर्फ निशु कुछ बच्चों के साथ मंगलवार की शाम कटेया रोड में नदी के समीप पत्थर मारकर इमली तोड़ रहा था़ इसी दौरान कल्याणपुर गांव के कुछ लोग पंचायत चुनाव का नामांकन कराकर बेलोरो वाहन से लौट रहे थे़ इसी क्रम में एक पत्थर बेलोरो वाहन के शीशा पर लगा और वाहन का शीश फूट गया़
वाहन के चालक शिव बिहारी ने जो कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चंदेश्वर सिंह का पुत्र है, गुस्से में निशांत को अपने वाहन में बैठा लिया गया और कल्याणपुर की ओर लेकर चल दिया़ देखते ही देखते यह बात तुरंत आग की तरह फैल गयी कि निशांत का अपहरण कर लिया गया़ स्थानीय पुलिस ने तुरंत हीं क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी और एसडीपीओ भी खुद लड़के की खोजबीन में निकल गये़
इसके अलावा गांव के दर्जनों लोग मोटरसाईिकल से बालक को खोजने निकल पड़े़ अचानक हीं उक्त वाहन समेत उसके चालक को कल्याणपुर गांव के समीप ग्रामीणों ने धर दबोचा, जहां मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने चालक समेत गाड़ी को बिहिया थाना लाया़ पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वह निशांत को लेकर उसके गांव हीं आ रहा था, उसके परिजनों से फूटे हुए शीशा का पैसा वसूल करने़ उसने बताया कि उसका मकसद अपहरण का नहीं था़ एसडीपीओ ने बताया कि यह अपहरण का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है़ उन्होंने कहा कि पुलिस ड्राईवर से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें