आरा: प्रेम-प्रसंग में बिहार पुलिस के जवान के पुत्र के हाथ-पैर बांध रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए युवक के घर के पास नीम के पेड़ में शव को लटका दिया गया.
घटना गजराजगंज ओपी के गजराजगंज गांव की है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. इससे आक्रोशितों ने आरा- बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.