31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जाम की सड़क

जाम को लेकर गौरा बाजार में मची रही अफरा-तफरी बिहिया : शाहपुर प्रखंड के गौरा बाजार में सोमवार को बिजली की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लगी रही़ सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सरकार द्वारा हर गांव को बिजली से […]

जाम को लेकर गौरा बाजार में मची रही अफरा-तफरी

बिहिया : शाहपुर प्रखंड के गौरा बाजार में सोमवार को बिजली की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लगी रही़ सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सरकार द्वारा हर गांव को बिजली से जोड़ने की बात कही जा रही है,
परंतु सघन आबादी क्षेत्र का गौरा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षाें से बिजली नहीं पहुंच पायी है़ इसके अलावा गांव में स्वास्थ्य सेवा व अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने पर भी लोग खासे आक्रोशित दिखे़ लोगों का कहना था कि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व अन्य कार्याें पर खासा प्रभाव पड़ रहा है तथा लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बिजली नहीं रहने से शाम होते ही गौरा बाजार व गांव अंधेरे में डूब जा रहे हैं.
जाम के दौरान लोग सरकार व प्रशासन विरोधी नारे भी लगा रहे थे़ इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया और मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो के खिलाफ जम कर नारे लगाये़
मालूम हो कि गत गुरुवार को भी ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर गौरा बाजार पर सड़क जाम किया गया था और हंगामा मचाया था़ बाद में बहोरनपुर ओपी प्रभारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया था़ सोमवार को किये गये जाम में भारी संख्या में नवयुवक और ग्रामीण शामिल रहे़
बाद में मामले की जानकारी मिलने पर बिहिया के सर्किल इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिन्हा व बिहिया के थानाध्यक्ष एसके दूबे दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को नये साल में 15 जनवरी तक बिजली चालू कर दिये जाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया़ इस दौरान लगभग चार घंटों तक सड़क जाम लगा रहा,
जिससे बाजार में अफरा-तफरी मची रही़ थानाध्यक्ष श्री दूबे ने बताया कि विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर से बात कर ली
गयी है और शीघ्र हीं बिजली चालू कर दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें