आरा : नवादा थानाक्षेत्र के करमन टोला स्थित हैवेनस रेस्टोरेंट को पुलिस ने आज सील कर दिया. गत दिनों रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 19 युवक तथा 15 युवतियां आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ी गयी थी. वहीं पकड़े गये युवकों को जेल भेज दिया गया था,
जबकि युवतियाें को महिला कल्याण समिति को सौंप दिया गया था. जहां बाद में परिजनों द्वारा बॉड भरवाकर छोड़ा गया था. इस संबंध में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि न्यायालय से आदेश मिलने के बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है.