आरा : छठ पर्व को लेकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई जगहों पर कलसूप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धोबीघटवा सुर्य मंदिर के समीप कलसूप व साड़ी वितरण व्रतियों के बीच किया गया. सदर एसडीओ अनिल कुमार एवं महापौर सुनील कुमार ने व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित की.
इस मौके पर संजय राय, अशोक कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता यज्ञ नारायण तिवारी, अखिलेश्वर मिश्रा, चंदन कुमार, वार्ड पार्षद शशि सक्सेना, रवि कुमार, मुकेश सिंह, केके सिंह, सुमन बाबा, राम प्रकाश राय, अमन कुमार, विंकटेश कुमार, अरूण सिंह, अजित कुमार आदि थे. वहीं सुभाष चंद्र बोस चौक, नवादा थाना, नवादा चौक के पास भी व्रतियों के बीच पुजन समाग्री वितरित की गयी. इस मौके पर बब्लू सिंह, मृत्युंजय सिन्हा, विजय भारती, सुरेश विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद पुष्पा सिंह आदि उपस्थित थे