आरा/सहार : आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर क्षेत्र एवं बाहरी जिला के छठव्रती सहार सोन नद स्थित सूर्यमंदिर पर हजारों की संख्या में छठव्रत करने के लिए आते हैं, जहां पर अभी चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. समय रहते इस पर पहल नहीं की गयी, तो हजारो व्रतधारियों को सोननद से मंदीर तक गंदे रास्ते से होकर गुजरना पडेगा.
बता दें कि सहार सूर्यमंदिर पर प्रखंड क्षेत्र सहित बाहरी जिला के व्रतधारी भी अपने मनोकना पूर्ण होने की खुशी में हजारों की संख्या में वर्त करने यहां आते हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक सरकार एवं प्रशासन के द्वारा सहार सूर्यमंदिर को सरकारी अनुदान से अछुता रखा गया है, जिसके कारण क्षेत्र के व्रतधारियों में सरकार के प्रति नाराजगी दिखायी दे रही है.
जानकारों की मानें, तो सहार सूर्य मंदिर के समीप साफ-सफाई पर स्थानीय प्रशासन की अभी तक उदासिन रवैया है. मंदिर परिसर कमेटी के द्वारा ही घाट के साफ-सफाई एवं बाहरी व्रतधारियों को रहने की व्यवस्था की जाती है.