आरा : शहर समेत जिले भर में गोवर्धन पूजा का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. शहर के बाबू बाजार, गांधी नगर, जैन कॉलेज गेट, शिवगंज, शीतल टोला, सहित अन्य जगहों पर स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की गयी. कई जगहों पर दंगल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी,
जिसमें पहलवानों ने अपने दाव दिखाये. सफल पहलवानों को आयोजको द्वारा पुरस्कृत किया गया. बता दें कि गोवर्धन पूजा पर गाय की पूजा की गयी. गोवर्धन पूजा को लेकर कृष्ण मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. देर रात कई जगहों पर पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.
पीरो संवाददाता के अनुसार गोवर्धन पूजा के मौके पर गुरूवार को पीरो, तरारी प्रखंडों के दर्जनों गांवों में आयोजित मेले में युवकों द्वारा पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया गया़ इस मौके पर सबसे पहले गोवर्धन पर्वत और गाय की पूजा अर्चना की गयी़ इसके बाद आयोजन समितियों की देखरेख में अलग अलग टीमों में शामिल युवकों द्वारा लाठी, तलवार, गदका जैसे पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाये़
इस मौके पर बेहतर खेल दिखाने वाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत भी किया गया़ इस मौके पर पीरो नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार समेत कई अन्य लोगों ने समारोह स्थल पर पहुंच कर प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाले युवकों का मनोबल बढ़ाया़ दूसरी ओर तरारी प्रखंड के तरारी, वरसी, बड़कागांव, धर्मपुरा, मोआपखुर्द, बिहटा समेत कई अन्य गांवों में गोवर्धन पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी़
चरपोखरी संवाददाता के अनुसार प्रखंड में पारंपरिक तरीके से गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पहाड़ के समक्ष गाय की पूजा कर खेल प्रदर्शन किये. कुश्ती, गदका, लाठी एवं भाला और तलवार जैसे खेलों का आयोजन किया गया.
प्रखंड के बरनी, कोयल, बैदे कोरी, कुम्हैहा, मलउर, मिश्रवलियां, नगरांव, जैतपुरा, कलियाडीह, नगरी, धनौती, तीनो डिहरी, मदई, सेमराव सहित दर्जनों गांवों में गोवर्द्धन पहाड़ के समीप पूजा अर्चना किया गया. इस मौके पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. इस दौरान अगिआंव क्षेत्र निर्वाचित विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने दर्जनों गांव का दौरा कर गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया व लोगों को बधाई दी.